भोजपुरी में सिर्फ गंदा गाना ही होता है क्या? देवी गीत नहीं होता क्या?, अश्लील गानों की पेशकश से नाराज हुई भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस की लोकप्रियता आलम ये है कि जहां भी जाती है उनको देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अक्षरा की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 6 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। अक्षरा हाल ही में नवरात्रि के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं, यहां परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि अब अक्षरा सिंह की वीडियो खूब वायरल भी हो रही है तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा विस्तार से…
https://www.instagram.com/reel/DPQg8q2EQm-/?igsh=MWkwbnh3NHU1bXg1bA==
अक्षरा सिंह की एक वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, अक्षरा नवरात्रि के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंची थीं, यहां एक्ट्रेस से लोगों ने अश्लील भोजपुरी गानों की पेशकश की तो अक्षरा नाराज हो गई। अब एक्ट्रेस की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे एक्ट्रेस ऑर्गनाइजर से कहती नजर आ रही हैं कि- ”महेश जी प्लीज थोड़ा मंच मुझे भी संभालने आता है मुझे सिखाइये नहीं” आगे कहती हैं- ”म्यूजिशियन मेरा साथ दीजिये, भोजपुरी में सिर्फ गंदा गाना ही होता है क्या? देवी गीत नहीं होता क्या? क्या बात कर रहे हो यार…क्या रेपोटेशन बना दी है भोजपुरी का।”
अक्षरा सिंह की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जहां लोग अक्षरा की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अक्षरा सिंह ने बाद में इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान अक्षरा बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक की फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही कई फिल्मों और गानों में नजर आने वाली हैं। हालांकि एक्ट्रेस को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि वो एकता कपूर की नागिन सीरीज में नजर आएंगी लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर खुद इन खबरों का खंडन किया है।