रायपुर पुलिस टीम पर तलवार लेकर दौड़ा युवक, वीडियो हुआ वायरल…
रायपुर, छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बदमाश तलवार लेकर दहशत फैला रहा था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उसने एक आरक्षक पर हमला करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि हमले में आरक्षक बाल-बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम बदमाश साहिल कुर्रे को पकड़ने के लिए उसके ठिकाने पर पहुंची थी। इसी दौरान साहिल कुर्रे तलवार लेकर बाहर निकला और गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने लगा। उसने पुलिस टीम को डराने के लिए तलवार दिखाई।
इस बीच, आरक्षक टेकराम साहू को देखते ही बदमाश साहिल कुर्रे तलवार लेकर उन पर हमला करने की फिराक से दौड़ाया। आरक्षक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश तलवार लहराता हुआ दिख रहा है।
विधानसभा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साहिल कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्या आप जानना चाहेंगे कि इस तरह के मामलों में पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करते हैं?