जीवन परिचय

Sharad Kelkar Birthday: बॉलीवुड में दमदार एक्टिंग और आवाज के मालिक शरद केलकर

Shrad Kelkar: दमदार एक्टिंग और आवाज के मालिक शरद केलकर उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें बॉलीवुड में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। हालांकि जब भी उन्होंने फिल्मों में कोई रोल निभाया तो उनकी जमकर तारीफ हुई। शरद के जन्मदिन पर आइए आज आपको उनसे जुड़ी खास बाते बताते हैं।

शरद छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के हैं। उनका जन्म 7 अक्तूबर 1976 में ग्वालियर में हुआ था। उनका बचपन भी मध्यप्रेदश में ही गुजरा है। वह पढ़ाई लिखाई में भी काफी अच्छे थे। एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले उन्होंने मार्केटिंग से एमबीए किया था। इसके बाद छोटे पर्दे से अभिनय की दुनिया में उन्होंने कदम रखा। एक्टर ने दूरदर्शन के सीरियल ‘आक्रोश’ से अपना डेब्यू किया। इसके बाद वह कई धारावाहिकों में नजर आए। सीआईडी, उतरन, रात होने को है उनके प्रमुख धारावाहिकों में से हैं।

टीवी में काम करने के बाद उन्होंने अपनी किस्मत बड़े पर्दे पर आजमाई। वह मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म हलचल में एक छोटी सी भूमिका में दिखे। इसके बाद उन्होने कई हिंदी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। कोरोना महामारी के दौरान ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म लक्ष्मी में भी वह दिखे। इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वह अक्षय कुमार जैसे स्टार पर भारी पड़ते दिखे। लोगों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनके काम को काफी ज्यादा सराहा।

टीवी और फिल्मों के अलावा शरद ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा चुके हैं। मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन में शरद नजर आए थे। इस शो में उनका किरदार भले ही छोटा था लेकिन उतने ही समय में वह लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। एक्टिंग के अलावा शरद एक शानदार डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। फिल्म बाहुबली के दोनों भाग में उन्होंने प्रभास को अपनी आवाज दी है। वहीं, एक्टर जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में भी एक बार फिर प्रभास के लिए आवाज देते हुए दिखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker