छग/मप्र

Bastar Olympics: बस्तर ओलंपिक 2025 का पहला शेड्यूल जारी, 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

Bastar Olympic 2025: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस साल भी “बस्तर ओलंपिक” का आयोजन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने की कवायद के तहत शुरू किए गए बस्तर ओलंपिक एक बार शुरू दस्तक दे रहा है. आगामी 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर संभाग के सभी जिलों में किया जाएगा.

नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस साल भी “बस्तर ओलंपिक” का आयोजन किया जा रहा है.

तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और कराटे का हुनर दिखाएंगे युवा
गौरतलब है बस्तर ओलंपिक 2025 में एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., 400 मी., लम्बी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस-थ्रो, जैवलिन-थ्रो, 4X100 मी. रिले रेस), तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कराटे, वॉलीबॉल तथा महिला सीनियर वर्ग के लिए रस्साकसी सहित जिला स्तर पर हॉकी एवं वेट लिफ्टिंग की स्पर्धाएं होंगी.

10 दिवसीय बस्तर ओलंपिक में जूनियर और सीनियर वर्ग में होंगी प्रतियोगिताएं
रिपोर्ट के मुताबिक विकासखंड स्तरीय 10 दिवसीय बस्तर ओलंपकि 2025 में प्रतियोगिताएं दो वर्गों क्रमशः जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) बालक-बालिका और सीनियर वर्ग महिला-पुरुष में आयोजित होगी. सीनियर वर्ग में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है, विकासखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे.

उल्लेखनीय है कांकेर जिले में विकासखंड स्तरीय आयोजन के बाद दो दिनों के भीतर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों के पंजीयन फॉर्म, प्रतिभागियों की सूची, अंक विवरण और संबंधित अभिलेख जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, इण्डोर स्टेडियम कांकेर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker