प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोते नजर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा
जांजगीर-चांपा : जिले से बड़ी खबर अग्रसेन भवन में आयोजित कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रेस वार्ता में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। कार्यक्रम में AICC से ऑब्जर्वर बनकर पहुंचे विवेक बंसल प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे, वहीं उनके साथ मंच पर कांग्रेस विधायक, जिला अध्यक्ष और ऑब्जर्वर दल के सदस्य सत्यनारायण शर्मा, इंग्रिड मैकलाउड और जनक ध्रुव भी मौजूद थे। लेकिन प्रेस वार्ता के दौरान सत्यनारायण शर्मा जी मंच पर ही नींद में खोए नजर आएं।
https://www.instagram.com/reel/DPgHtX2kZTR/?igsh=MWlia3VtZ3o4dmlwZg==
मीडिया कर्मियों ने जब इस पर सवाल किया, तो पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मज़ाकिया लहजे में कहा — “शर्मा जी मंथन कर रहे हैं।” अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग कांग्रेस नेताओं की “संगठन सृजन” के प्रति रुचि और समर्पण पर तंज कस रहे हैं।