कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आज जन्मदिन, आंगनवाड़ी बच्चों के साथ बांटी खुशियां, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी पूर्वक मनाया। इस अवसर पर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने ग्राम पंचायत बीरपुर स्थित अपने निज निवास में गायत्री परिवार द्वारा वैदिक विधि-विधान से आयोजित हवन-पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान से समाज के कल्याण की प्रार्थना की।

पूजन उपरांत मंत्री राजवाड़े बारह मील हनुमान मंदिर, बीरपुर पहुँचीं, जहाँ उन्होंने भगवान बजरंगबली के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश की माताओं, बहनों, बच्चों एवं युवाओं के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर बिलासपुर से आए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मंत्री राजवाड़े को पुष्पगुच्छ एवं शुभकामनाएँ भेंट कर सम्मान व्यक्त किया। मंत्री ने सभी शुभेच्छुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का विश्वास और स्नेह उन्हें निरंतर जनकल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित करता है। इसके पश्चात मंत्री राजवाड़े ग्राम खड़ौली विकासखण्ड ओड़गी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचीं। जहाँ उन्होंने बच्चों से स्नेहपूर्ण भेंट कर उन्हें अध्ययन सामग्री एवं उपहार प्रदान किए। तत्पश्चात वे पंडो समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं और ग्रामीणजनों के साथ आत्मीय बातचीत करते हुए ठंड के मद्देनज़र गर्म कपड़ों का वितरण किया।






