Actress Samantha Ruth Prabhu की पहली डायरेक्टेड फिल्म Shubham का ट्रेलर रिलीज
Shubham Movie Trailer: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने अभिनय के अलावा प्रोडक्शन में कदम रखा और उनके द्वारा निर्मित पहली फिल्म ‘शुभम’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में अभिनेत्री मजेदार कैमियो में नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कैसा है इसक ट्रेलर।

क्या है फिल्म का ट्रेलर?
सामंथा रुथ प्रभु द्वारा निर्मित फिल्म ‘शुभम’ का ट्रेलर आज रविवार को रिलीज हो गया है। दो मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत कुछ पुरुषों की चर्चा से होती है, जिसमें वे अपने घर में अपनी पत्नियों से कॉफी मांगने के तरीकों को बताते हैं। इसी को लेकर एक पुरुष उन लोगों की इस बात से सहमत नहीं होता है। इसके बाद दिखाया जाता है कि महिलाएं एक खास समय पर टीवी शो देखने में व्यस्त हो जाती हैं, जिस कारण पुरुष अपना गुस्सा कंट्रोल नही कर पाते हैं। ट्रेलर के अंत में सामंथा एक माता के रूप में दिखती हैं, जिनसे सवाल किया जाता है कि पुरुषों का अब क्या होगा। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।कब रिलीज होगी फिल्म?सामंथा द्वारा निर्मित यह फिल्म सिनेमाघरों में 09 मई को रिलीज होगी। इस ट्रेलर को अभिनेत्री ने अपने यूट्यूब पर ऑफिशियल लॉन्च किया है। साथ ही इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर भी दिया है। अभिनेत्री ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे साथ एक मजेदार सफर पर निकलिए वो भी एक ऐसी फिल्म के साथ जो पूरी तरह से दिल को छू लेने वाली है।’ इसके अलावा अभिनेत्री ने हैशटैग में ‘शुभम’ फिल्म की रिलीज तारीख 09 मई बताई है। इस फिल्म को ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के सहयोग के साथ बनाया जा रहा है।
सामंथा रुथ प्रभु का वर्कफ्रंट
अगर सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री के प्रोडक्शन द्वारा ‘शुभम’ पहली फिल्म है, जो 09 मई को रिलीज हो रही है। इसके अलावा बात करें तो वह ‘मां इंति बंगाराम’ फिल्म का भी निर्माण कर रही हैं, जिसमें वह अभिनय भी करेंगी। आखिरी बार अभिनेत्री को वरुण धवन के साथ अमेजन प्राइम की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में देखा गया था।