मैं जितना चार्ज करती हूं, नहीं दे पाएंगे भोजपुरी वाले’, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का बयान वायरल
Akanksha Puri Controversial Statement: आकांक्षा पुरी एक ऐसी स्टार हैं, जिनके लाखों चाहने वाले हैं. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में पवन सिंह के साथ डेब्यू करने के बाद ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ जो जलवा बिखेर दिया. इसके बाद नीलकमल सिंह के साथ रंग जमा दिया. मगर, अब वही आकांक्षा पुरी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री को लेकर बहुत बड़ा और विवादित बयान दे दिया है. आकांक्षा पुरी के इस बयान से पूरी इंडस्ट्री हिल गई है. चलिए जानते हैं कि आखिर आकांक्षा पुरी ने ये क्या बोल दिया.

दरअसल, आकांक्षा पुरी का एक पॉस्टकास्ट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल रील वीडियो में आकांक्षा पुरी कहती हुई नजर आ रही हैं कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में वह ज्यादा काम नहीं करेंगी, क्योंकि वह जितना चार्ज करती हैं, उतने में पूरा काम वहां (भोजपुरी) शूट हो जाता है. भोजपुरी वाले जितना मैं फीस लेती हूं, उतना अफोर्ड नहीं कर पाएंगे.

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का ये वीडियो क्लिप सोशल वीडियो पर आग की तरह फैल गया है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री को चाहने वाले फैन्स ने बहुत नाराजी जताई है. फैन्स का कहना है कि जिस थाली में खाती हैं, उसी खाली में छेद करती हूैं. भोजपुरी ने इनका फैन्स बेस बड़ा दिया, लेकिन उसी की बुराई कर रही हैं.
बता दें कि आकांक्षा पुरी बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं. वह बॉलीवुड में काम करती हैं. फिलहाल, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज आकांक्षा पुरी की रिलीज हो चुकी है. वहीं, भोजपुरी में एक्ट्रेस के कई म्यूजिक वीडियो भी हाल के दिनों में आए और छा गए.