‘मुझे अनफॉलो कर दो, फर्क नहीं पड़ता…’ भारत-पाकिस्तान जंग के बीच एक्ट्रेस हिना खान का पोस्ट हो रहा वायरल
Hina Khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) फिलहाल साउथ कोरिया में वेकेशन मना रही हैं. लेकिन इधर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग को लेकर वह टेंशन में भी हैं.

हिना लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इस जंग को लेकर एक के बाद एक पोस्ट कर रही हैं. अब इसी बीच हिना खान ने अपनी इंस्ट्रागाम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी फैंस ना सिर्फ उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं बल्कि उन्हें गालियां और धमकियां भी दे रहे हैं.

हिना खान (Hina Khan) ने पाकिस्तानी लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाबएक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे मेरी पूरी जिंदगी में अब तक बॉर्डर की दूसरी तरफ से केवल प्यार मिला है. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने देश को सपोर्ट करने के बाद, आप मैं से ज्यादातर लोग मुझे गालियां दे रहे हैं. बहुत से लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया है और कुछ तो मुझे अनफॉलो करने की धमकी भी दे रहे हैं. इन धमकियों में खूब सारी गालियां, कामातुर और डीमीनिंग नफरत लिखी गई हैं केवल मुझे ही नहीं बल्कि मेरी हेल्थ कंडीशन, मेरे परिवार और धर्म पर भी. मैं आपसे ये उम्मीद नहीं करती कि आप मेरे देश को सपोर्ट करो. आप अपने देश को सपोर्ट करो और यह बिल्कुल ठीक है.’
इसके अलावा हिना खान ने ये भी कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि इंसान होने के नाते आप मेरे प्रति भी ऐसी इंसानियत दिखाएं, जैसी मैं आपके प्रति दिखा रही हूं.