छॉलीवुड टॉक
छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर संग मया लागे को मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स, पकलू 85 और हिरनमयी दास की जोड़ी ने मचाया धमाल
Chhollywood Talk: छत्तीसगढ़ के मशहूर निर्देशक उत्तम तिवारी की छत्तीसगढ़ी फिल्म “तोर संग मया लागे” को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म के पहले दिन ही सिनेमा हाल दर्शकों में मया और दुलार की कहानी आधारित तोर संग मया… खूब इंज्वॉय किया। फिल्म में दो चुलबुले, नटखट जोड़ी की गुदगुदाती पारिवारिक, लव स्टोरी है, जिसमें सुमधुर गीत संगीत का शानदार तड़का है। पकलू 85 और हिरण्यमयी की जोड़ी अपने किरदार को शानदार निभाया है।
पप्पू चंद्राकर का सदाबहार कॉमेडी हंसने विवश करता है। निर्माता केशवानी, सागर केशवानी, मदन कहरा और
उत्तम तिवारी की इस मसाला फिल्म में रोमांस, एक्शन, इमोशन के साथ पारिवारिक नोक-झोंक का तड़कता भड़कता मिश्रण फिल्म को फूल एंटरटेनमेंट बनाता है जो दर्शकों को थियेटर तक खींच जाने पर्याप्त है।