Dil Pe Chalai Churiya के Trending Version ने मचाई धूम, यूट्यूब पर मिल रहे व्यूज के साथ टॉप ट्रेंड में शामिल
Dil pe Chalai Churiyan: पत्थर से म्यूजिक निकाल कर सोनू निगम का सुपरहिट गाना “दिल पे चलाई छुरियां गाकर वायरल हुए गुजरात के राजू कलाकार का एक गाना Tseries के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

https://youtu.be/EW4PcyuFMfo?si=bquJwlunvHNn1oML
बता दें, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही 4,39,838 व्यूज और 79 हजार लाइक्स बटोर लिए हैं और यह म्यूजिक कैटेगरी में यूट्यूब पर #16 ट्रेंडिंग पोजीशन पर काबिज है।

इस song में सिंगर वायरल राजू कलाकार, वायरल सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अंजलि अरोड़ा, राजन, ऋषभ और दीपक की मौजूदगी ने इस गाने को और भी खास बना दिया है।
गाने का मूल और क्रेडिट्स
यह गाना मूल रूप से बेवफा सनम फिल्म/एल्बम का हिस्सा है, जिसे मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज दी है। संगीत निखिल-विनय ने तैयार किया है, जबकि गीत प्याम सईदी ने लिखे हैं। टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज इस ट्रेंडिंग वर्जन ने अपनी ताजगी और नए कलाकारों की ऊर्जा के दम पर लाखों दिलों को जीत लिया है।सोशल मीडिया पर वायरल