वेब स्टोरी

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज मना रही अपना 42वां जन्मदिन

Katrina Kaif Birthday: अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को टाइगर 3, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, फितूर, धूम 3, जब तक है जान, दे दना दन और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्में दी हैं। उन्होंने कई फिल्मों के आइटम नंबर में बेहतरीन डांस किया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

कमली कमली
साल 2013 में आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने ‘कमली कमली’ गाने पर बेहतरीन डांस किया। इस गाने में उनके एनर्जेटिक डांस को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। इस गाने को सुनिधि चौहान ने आवाज दी। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया था जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा था।

शीला की जवानी
साल 2010 में अक्षय कुमार की अदाकारी वाली फिल्म ‘तीस मार खान’ रिलीज हुई। इस फिल्म का गाना ‘शीला की जवानी’ बहुत मशहूर हुआ। यह हर शादी और दूसरे समारोहों में खूब बजाया गया। इस गाने को विशाल ददलानी और सुनिधि चौहान ने गाया था। इसके बोल विशाल ददलानी ने ही लिखे थे। इस गाने को विशाल शेखर ने म्यूजिक दी थी।

काला चश्मा
कैटरीना कैफ का गाना ‘काला चश्मा’ आज भी लगभग हर पार्टी और फंक्शन में बजता है। गाने पर कैटरीना कैफ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जबरदस्त डांस किया था। इस गाने के स्टेप को भी खूब कॉपी किया गया। यह गाना फिल्म ‘बार बार देखो’ का है। इस गाने को अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। इस गाने को अमरीक सिंह और कुमार ने म्यूजिक दी थी।

जरा जरा टच मी
साल 2008 में आई फिल्म ‘रेस’ में ‘जरा जरा टच मी’ गाना था। इस गाने को युवा लोगों ने खूब पसंद किया। गाने पर कैटरीना कैफ ने बेहतरीन डांस किया था। सैफ अली खान की अदाकारी वाली यह फिल्म काफी कामयाब रही। गाने को मोनाली ठाकुर और अर्ल एडगर ने आवाज दी थी। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया था जबकि इसके बोल समीर ने लिखे थे।

चिकनी चमेली
फिल्म ‘अग्निपथ (2012)’ का गाना ‘चिकनी चमेली’ रिलीज होते ही लोगों की जबान पर चढ़ गया। इस गाने में कैटरीना ने बहुत अच्छा डांस किया। गाने पर कैटरीना ने ग्रुप डांस किया था। इसे श्रेया घोषाल ने आवाज दी थी। इसका म्यूजिक अजय अतुल ने दिया था और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे थे।

ख्वाब देखे झूठे मूटे
कटरीना कैफ के सबसे अच्छे गानों में ‘ख्वाब देखे झूठे मूटे’ शामिल है। यह गाना भी फिल्म ‘रेस’ का है। इस गाने पर सैफ अली खान ने भी डांस किया है। थोड़ा अंग्रेजी मिक्स ये गाना लोगों की जबान पर खूब चढ़ा। इस गाने को मोनाली ठाकुर, नीरज श्रीधर और प्रीतम ने आवाज दी। इस गाने को प्रीतम ने म्यूजिक दिया। इसके बोल समीर ने लिखे।

इसके अलावा कटरीना कैफ ने ‘अफ्गान जलेबी’, ‘दो धारी तलवार’, ‘हुस्न परचम’ और ‘गले लग जा न जा’ गाने पर बेहतरीन डांस किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker