राजू कलाकार का Pro वर्जन: लड़के ने पत्थर बजाकर निकाली ऐसी धुन, टैलेंट देख लोग बोले – अब ये भी हो जाएगा वायरल
RAJU Kalakar Viral Video: राजू कलाकार के ‘दिल पर चलाई छुर्रियां’ गाने की धूम अभी शांत भी नहीं हुई थी कि एक बच्चा उनके ही अंदाज में पत्थर से धुन निकालता और गाता दिख रहा है। बच्चे का जोशीला अंदाज और तेज हाथ देखकर लोग उसे ‘असली टैलेंट’ और ‘राजू का प्रो वर्जन’ बता रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DMKjywlxj9v/?igsh=bDVuNGhkcWlxdWo4
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले राजू सुपरस्टार का ऐसा खुमार छाया था कि जिसे देखो, वह ‘दिल पर चलाई छुर्रियां’ गाने पर रील बना रहा था। राजू की दर्दभरी आवाज और पत्थर बजाकर गाने का अतरंगी अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि उसके वीडियो पर 187 मिलियन व्यूज पार कर गए थे।
इंटरनेट पर हर तरफ लोग उनके गाना गाने के इस यूनिक अंदाज को कॉपी कर रील बनाने लगे थे। लेकिन हाल ही में राजू कलाकार को टक्कर देने मैदान में एक और उभरता सितारा आ गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है, इसे लोग ‘असली टैलेंट’ कह रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा किसी घर की चौखट पर बैठकर बिल्कुल राजू कलाकार के अंदाज में पत्थर बजाते हुए ‘दिल पर चलाई छुर्रियां’ गाना गा रहा है। जैसे ही वह पत्थर बजाना शुरू करता है, उसका जोश और हाथों की तेजी देखकर सब दंग रह जाते हैं।
वह बड़े ही सफाई से पत्थर से धुन निकालता है और पूरे एनर्जी के साथ उसे अपने शरीर पर मार-मारकर बजाता है। साथ ही वह गाना भी पूरे जोश और सुर में गाता है। बच्चे का जोश इतना ज्यादा होता है कि जैसे उसकी ट्रेन छूट रही हो।