देश/विदेश
कानपुर में राह चलती युवती के साथ मनचले ने की अश्लील हरकत का सीसीटीवी वीडियो वायरल
कानपुर : चकेरी थाना क्षेत्र में शोहदों के बढ़ते हौसले सामने आए हैं, जहां एक मनचले ने सरेराह जा रही युवती से अश्लील हरकतें की।
https://www.instagram.com/reel/DMNSZSbMQqQ/?igsh=MWk1bmp4YmZiODZkeQ==
यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।