बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Bollywood Actress: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

अपने आधिकारिक social media platform एक्स अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे एक परंपरागत भारतीय साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी को डिजाइनर @deepthee
ने तैयार किया है, जबकि स्टाइलिंग @namrata
.deepak_ ने की है। उनके लुक को और निखारने के लिए @tribenyamrapali
के ज्वेलरी और @kaushikanu
के मेकअप-हेयर स्टाइल का इस्तेमाल हुआ है।

चित्रांगदा की ये तस्वीरें, जिसमें वे पीच कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं। फैंस ने उनकी तारीफ में तरह-तरह के कमेंट्स किए, जिसमें से एक यूजर ने लिखा, “तेरी मुस्कान में बस्ती है चाँद की चाँदनी, साड़ी के रंग में बिखरी है फूलों की बहार।” वहीं, कुछ ने उन्हें “क्यूट पाई” और “ब्यूटीफुल” जैसे शब्दों से नवाजा।
