छग/मप्र
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का रायपुर दौरा, जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से करेंगे मुलाकात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार 26 जुलाई को रायपुर पहुंच रहे हैं।

बता दें, सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे 11 बजे सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे।
इस दौरे के दौरान कांग्रेस इस मामले में नई रणनीति तैयार कर राज्य की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है।