जीवन परिचय

Kriti Sanon Birthday: फिल्मों के हिट होने की गारंटी हैं बॉलीवुड Actress कृति सेनन, Don 3 और तेरे इश्क़ में फिल्मों को लेकर हो रही चर्चा

Kriti Sanon Birthday: अगर बॉलीवुड में स्ट्रगल करते हुए कृति सेनन ने हर एक पायदान चुपचाप हौसले और खूबसूरती से चढ़ा है। इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था, फिर भी उन्होंने अपने टैलेंट, धैर्य और खुद पर भरोसे की ताकत से नेशनल अवॉर्ड जीता। उनके बर्थडे पर चलिए उन मुकामों को याद करें जो कृति की कहानी को वाकई आइकॉनिक बनाते हैं।

दिल्ली की रहने वाली और इंजीनियरिंग स्टूडेंट कृति सेनन ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड या बड़ा सरनेम के बॉलीवुड में कदम रखा। ‘हीरोपंती’ से डेब्यू करते ही वह दिल्ली की लड़की से बॉलीवुड की टॉप स्टार बन गई। चमक-धमक की दुनिया में जहां ज़्यादातर लोग मेहनत के पीछे छिप जाते हैं, वहीं कृति सेनन ने दिल्ली के पतपड़गंज की एक मिडिल क्लास लड़की से लेकर बॉलीवुड की टॉप स्टार बनने तक का सफर तय किया है। सिर्फ दस साल में उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि दमदार एक्टिंग, बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों, नेशनल अवॉर्ड, अपने बिज़नेस और हर रोल में अलग अंदाज़ से अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

कृति ने अपने सफर की शुरुआत ग्लैमर से दूर की थी। एक इंजीनियर के तौर पर ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने फिल्मों में आने का बड़ा फैसला लिया। उनका करियर उस वक्त नया मोड़ लेता दिखा जब उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला, जो उनके टैलेंट और मेहनत की सच्ची पहचान बन गया।

‘मिमी’ की इमोशनल परतों से लेकर ‘सिफ़रा’ के रोबोटिक स्वैग तक, कृति सेनन ने हर किरदार को खुद में ढालने की जबरदस्त काबिलियत दिखाई है। उनका वर्सेटाइल होना ही उनकी असली ताकत है, जिसे वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ दिखाती हैं। चाहे अक्षय कुमार के साथ रोमांस करना हो, शाहिद कपूर के सामने एक्टिंग करना हो या आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ में धनुष की इंटेंस एक्टिंग को टक्कर देना, कृति हर बार स्क्रीन पर ऐसी केमिस्ट्री लेकर आती है जो बड़ी नैचुरल लगती है, फिर सामने वाला कोई भी क्यों न हो।

उनकी हाल की फिल्में ‘तेरी बातों में उलझा जिया’, ‘द क्रू’ और ‘दो पत्ती’ ये साफ दिखाती हैं कि कृति ना सिर्फ क्रिटिक्स की फेवरेट हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाल करती हैं। तीन अलग-अलग जॉनर, तीन अलग किरदार और तीन ब्लॉकबस्टर — यही है असली सुपरस्टार की पहचान।

कृति सिर्फ परदे पर किरदार ही नहीं बना रही, परदे के बाहर ब्रांड भी खड़ा कर रही हैं। हायफन की को-फाउंडर के तौर पर वो सिर्फ उसका चेहरा नहीं हैं, बल्कि उसकी सोच भी हैं। वो ब्रांड की सोच, आवाज़ और पहचान को खुद दिशा दे रही हैं। उनकी तेज़ समझ और खुद की मेहनत से वो साबित कर रही हैं कि आज की बॉलीवुड स्टार ब्रांड की दुनिया में भी उतनी ही दमदार हो सकती है।

उनका बैनर ब्ल्यू बटरफ्लाई फिल्म्स सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कंटेंट को आगे रखता है और महिलाओं की लीड में चल रहा है, जहां दो पत्ती जैसी कहानियां पनप रही हैं। कृति इंडियन सिनेमा में अलग तरह की कहानियों की सोच को खुद आगे बढ़ा रही हैं।

अब कृति इंडियन सिनेमा के अगले बड़े चैप्टर के सेंटर में हैं। वो डॉन 3, कॉकटेल 2 और पूरे देश में बेसब्री से इंतज़ार की जा रही लव स्टोरी तेरे इश्क में धनुष के साथ लीड कर रही हैं। ये तीनों फिल्में आने वाले सालों की सबसे बड़ी फिल्में मानी जा रही हैं। जैसे ही कृति सेनन अपना बर्थडे वीक सेलिब्रेट कर रही हैं, ये सिर्फ एक और साल का जश्न नहीं है बल्कि ये उस पहचान का जश्न है जो उन्होंने खुद बनाई है। दिल्ली की एक लड़की जो कभी बड़े सपने देखती थी, आज इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों की लीड बन चुकी है। चाहे बात हो बड़े पर्दे पर छा जाने की, अपने बिज़नेस खड़े करने की, या दमदार कहानियां प्रोड्यूस करने की, कृति ने हर बार साबित किया है कि वो सिर्फ टैलेंटेड नहीं हैं, बल्कि एक ट्रेंड-सेटर भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker