दुर्ग यातायात पुलिस की सराहनीय पहल: घायल नंदी गाय का निजी खर्चे से करवाया इलाज
दुर्ग, छत्तीसगढ़: दिनांक 18 जुलाई 2025 को भिलाई चरोदा बस स्टैंड के समीप एक नंदी गाय को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। गाड़ी की ठोकर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा, और उसके पैर से तेज़ी से खून बहने लगा। वह कुछ कह नहीं सकता था — लेकिन उसकी तड़प, उसकी पीड़ा, उसकी आँखों से बहते आँसू हर संवेदनशील मन को झकझोर देने वाले थे। आसपास के लोगों ने जब इस दृश्य को देखा, तो यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना दी।

सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे — पर उन्होंने जो किया, वह एक आम ड्यूटी नहीं थी; वह इंसानियत की एक मिसाल थी। उन्होंने उस *घायल नंदी को ऐसे सहारा दिया, जैसे कोई अपने परिजन को देता है। रक्तस्राव को रोकने के लिए तुरन्त प्रयास शुरू किए गए। युवा शक्ति टीम भिलाई चरोदा को मौके पर बुलाया गया और गाय को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया गया। मगर यह सहायता यहीं नहीं रुकी। जब यह महसूस हुआ कि केवल प्राथमिक उपचार पर्याप्त नहीं होगा, तो यातायात पुलिस ने बिना एक पल की देरी किए, नंदी को रायपुर स्थित पंडरी पशु चिकित्सालय भिजवाया — और सबसे विशेष बात यह रही कि उपचार का पूरा खर्च यातायात पुलिस कर्मियों ने अपने निजी वेतन से वहन किया, बिना किसी औपचारिकता या प्रचार के।
यह घटना एक मौन संदेश देती है — कि यातायात पुलिस केवल सड़क पर कानून लागू नहीं करती, बल्कि वह हर उस पीड़ा की आवाज़ सुनती है, जिसे समाज अक्सर अनदेखा कर देता है। जब एक मूक पशु दर्द से कराह रहा था, तब मानवता वर्दी में सामने खड़ी थी — निडर, निःस्वार्थ और नम्र।