Elli Avram Birthday: Actress ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास देख लिया एक्ट्रेस बनने का फैसला, आज खुद बन गईं स्टार
Elli Avram Birthday: एली अवराम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से हैं जो बाहर से भारत आईं और यहां अपने दम पर पहचान बनाई. उनकी खूबसूरती, डांस और मासूमियत ने लोगों को खूब पसंद आया. फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से उन्होंने बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाई.
एली का जन्म 29 जुलाई 1990 को स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ था. वो स्वीडिश-ग्रीक मूल की हैं. बचपन से ही उन्हें डांस और एक्टिंग का शौक था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वो सिर्फ 14 साल की थीं, तब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ देखी थी. उसी दिन उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें बॉलीवुड में काम करना है.
एली अवराम टूरिस्ट वीजा लेकर बॉलीवुड में यानी मुंबई में आई थीं. यहां उन्होंने हिंदी बोलना सीखा, ऑडिशन दिए और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में जगह बना ली. आज 10 साल से ज्यादा वक्त बॉलीवुड में गुजार चुकी हैं और शानदार हिंदी बोलती हैं.फिल्म ‘मिकी वायरस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें वो मनीष पॉल के साथ दिखीं. फिल्म भले ही सुपरहिट ना रही हो, लेकिन एली की मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस लोगों को काफी पसंद आई.साल 2013 में उन्होंने ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया और तब से उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई. शो के दौरान सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती खूब चर्चा में रही. लिंकअप की अफवाहें भी उड़ने लगीं, लेकिन एली ने इन बातों को हंसते हुए टाल दिया.
एली अवराम बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर मुंबई आईं थीं. हिंदी फिल्मों में एक्टिंग का फैसला लेने के बारे में उन्होंन अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि, ‘मेरी उम्र उस वक्त 14 साल थी. मेरे कमरे में हमेशा टीवी रहा है. उस वक्त मैंने ‘देवदास’ देखी. यह करीब चार घंटे लंबी फिल्म थी और इस दौरान में टीवी के सामने ही बैठे हुए मैंने तय कर लिया था कि मैं एक्ट्रेस ही बनूंगी. उनकी तरह ही डांस और एक्टिंग करूंगी. मुझे बॉलीवुड फिल्में करनी हैं. मुंबई आते ही उन्हें अक्षय कुमार के साथ एक विज्ञापन करने का मौका मिल गया था.
बता दें कि एली सोशल मीडिया पर भी अपने फोटोज के जरिए सनसनी मचाए रखती हैं. अपनी एक्टिगं के अलावा वह अपने डांस और फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग में भी उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था.