Kajal raghwani film muniya: 13 दिन में 10 मिलियन पार पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म मुनिया
Kajal raghwani film muniya: काजल राघवानी भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्मों और गानों में काम कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस की फिल्म गुजराती बहू टीवी पर रिलीज हुई है और वो हम है जेठानी नाम की फिल्म कर रही है, लेकिन इसी बीच काजल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म से यूट्यूब पर शेयर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन है और फिल्म ने कितने व्यूज कमा लिए हैं।

काजल राघवानी की फिल्म मुनिया तो सभी तो याद होगी जो 13 दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज की गई है। फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन फिल्म ने 10 मिलियन का आंकड़ा पार लिया है और इससे फिल्म बनाने वाले सभी लोगों में खुशी की लहर है। इस फिल्म को बनाने वाले अमित राव ने पोस्ट लिख फिल्म के हर सदस्य का धन्यवाद किया है और डायरेक्टर अनिल नैनन और मंजुल ठाकुर को स्पेशल थैंक्स कहा है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के समय सेट पर काफी दिक्कतों का समझना करना पड़ा था..लेकिन भगवान के आशीर्वाद के साथ सभी चीजें पूरी हुई।
बता दें कि काजल की ये फिल्म काफी यूनिक है क्योंकि फिल्म काला जादू और तांत्रिक क्रिया पर बनी है। पहले गांव में विधवा महिलाओं को चुड़ैल बताकर जलाकर मार दिया जाता था, या फिर उनके पति के मारने का दोष उनपर मढ़कर उन्हें गांव से बाहर निकल देते हैं। ये फिल्म ऐसी की कुरीति पर बनी है। अगर अपने ने फिल्म नहीं देखी है तो आज ही जाकर देख सकते हैं। फिल्म फ्री में यूट्यूब पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप काजल की फिल्म ननद भी यूट्यूब पर देख सकते हैं।