1 दिन में 1 मिलियन पार पहुंचा Bhojpuri Power Star पवन सिंह का लेटेस्ट गाना
Pawan Singh’s latest song crossed 1 million : भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर ने कल ही एक वीडियो पोस्ट की थी,जिसमें वो जवइनींयाँ गांव के पीड़ित परिवार परिवारों से मिलने गए थे और उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस ने रास्ता जाम कर दिया।जितना प्यार फैंस ने पवन सिंह को दिया है..उससे कहीं ज्यादा प्यार एक्टर को उनके नए गाने के लिए मिल रहा है, जिसने 1 दिन में ही 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है और गाने में क्या खास है।

पवन सिंह का नया गाना पापे पड़ी कल रिलीज हो चुका है। गाने में क्वीन शालिनी पवन सिंह ने शिकायत कर रही हैं कि उनके पास झुमके, बिंदी और नई साड़ी तक नहीं है और जो मर्द अपनी पत्नी से लड़ते हैं..उन्हें पाप पड़ता है। गाने में पवन सिंह क्वीन शालिनी को इग्नोर करते हैं और निकल जाते है। गाने में एक्टर का स्वैग ही अलग देखने को मिल रहा है। गाने में पति-पत्नी के रिश्ते को काफी अच्छे से डिस्क्राइब किया गया है कि इस रिश्ते में सिर्फ पत्नी की ही चलेगी। गाने को सोशल मीडिया पर बहुत सारा प्यार मिला है, जिसकी वजह से ही गाना 1 दिन में 1 मिलियन के पार हो चुका है।

फैंस भी गाने की खुलकर तारीफ कर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये गाना इतना सुंदर है कि जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। एक अन्य ने लिखा- केहू कितनो गाई बजाई ,लेकिन पावर स्टार पवन सिंह ना बन पाई पवन सिंह। एक दूसरे ने लिखा- भाई साहब कान तरस गये थे Power Star Pawan Singh bhaiya का गाना सुनने के लिए. भाई लोग ये गाना हर जगह ट्रेंड होना चाहिये।