प्रदेश
क्रिकेटर आकाशदीप कटा 5,000 का चालान, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) और पंजीकरण के नई ब्लैक फॉर्च्यूनर डिलीवरी का मामला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कार डीलर सनी टोयोटा द्वारा भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप को बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) और पंजीकरण के नई फॉर्च्यूनर डिलीवर करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, क्रिकेटर आकाशदीप ने रक्षाबंधन के दिन नई ब्लैक फॉर्च्यूनर खरीदी थी। नियमों के मुताबिक, किसी भी शोरूम को बिना HSRP और टैक्स कटौती के गाड़ी ग्राहक को सौंपने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद डीलर ने बिना पंजीकरण वाली गाड़ी क्रिकेटर को दे दी।
मामले के सामने आने के बाद परिवहन विभाग ने मेसर्स सनी मोटर्स की डीलरशिप 1 माह के लिए निलंबित कर दी है और फॉर्च्यूनर की बिना पंजीकरण डिलीवरी पर नोटिस जारी किया है। डीलर को 14 दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। उधर, क्रिकेटर आकाशदीप के पास इस उल्लंघन पर ₹5,000 का चालान भी पहुंच गया है।