भोजपुरी सिनेमा की Queen रानी चटर्जी ने बनाया रील्स, मोटिवेशनल लाइन जीत लेगी दिल
Rani Chatterjee’s motivational line: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी की गिनती बड़ी और क्लासी एक्ट्रेसेस में होती हैं क्योंकि उनकी फिल्में सिनेमाघरों से लेकर यूट्यूब तक पर कमाल करती हैं। एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म सास-बहू चली स्वर्गलोक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस फिल्म के बाद रानी ने इमरती दीदी की शूटिंग शेयर शुरू कर दी है और आए दिन सेट से बीटीएस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं, तो चलिए जानते हैं कि अब उन्होंने क्या नया किया है।
https://www.instagram.com/p/DNSCflPIIQr
रानी ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में रानी साड़ी में सुंदर नारी की तरह लग रही हैं और चेहरे पर हल्के मेकअप और प्यारी सी स्माइल के साथ पोज कर रही हैं। ये वीडियो इमरती दीदी के सेट का ही है लेकिन वीडियो में खास ये हैं कि रानी ने वीडियो को अपनी सेल्फ मोटिवेशन के साथ जोड़ा है और अपने संघर्ष को ऑडियो में बयां भी किया है। ऑडियो में बेटी हमारी अनमोल का टाइटल ट्रैक लगाया गया है जिसमें बेटियों पर लगी बेड़ियां और संघर्षों को बयां किया गया है। रानी ने भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ सुना है और सहा भी हैं।
रानी एक नॉन आर्टिस्ट परिवार से आती है। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर ही टीवी सीरियल और भोजपुरी सिनेमा में पहचान बनाई है…इसलिए ये गाना रानी और मेहनत करने वाली हर लड़की पर फिट बैठता है…। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरे सपने बहुत अनमोल है…पर उसे पूरा करने के लिए जीवन खर्च हो रहा हैं..सेल्फ मोटिवेशन हमेशा काम करता है। फैंस भी रानी के पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपको देख कर हमको ऐसा लगा जैसे सारा जहा की खुशी मिल गई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- संस्कृति बिहार वाला अच्छा लग रहा है।