अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाए जाने का जिक्र कर यूपी विधानसभा में सपा की विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ
लखनऊ। यूपी में सपा की विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। यूपी विधानसभा के सत्र के दौरान विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के वक्त सपा विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी के अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति लागू कर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया। पूजा पाल ने माफिया रहे अतीक अहमद की मौत का जिक्र करते हुए ये बात कही। अतीक अहमद पर पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या कराने का आरोप लगा था।
https://www.instagram.com/reel/DNU2rMsMLZX/?igsh=cTNyaDJoYmo3NmU=
यूपी विधानसभा में सपा विधायक पूजा पाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी बात उस वक्त सुनी, जब किसी ने नहीं सुनी थी। आप पूरा प्रदेश सीएम योगी की ओर भरोसे से देखता है। सपा विधायक पूजा पाल ने ये भी कहा कि मैंने उस वक्त आवाज उठाई, जब देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। सपा विधायक ने कहा कि जब वो इस लड़ाई से थकने लगीं, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको न्याय दिलाया।
यूपी के प्रयागराज में राजू पाल बीएसपी के नेता थे। राजू पाल ने विधानसभा उप चुनाव में प्रयागराज पश्चिम सीट पर अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को हराया था। जिसके बाद राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की हत्या में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 7 लोग आरोपी थे। अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में 15 अप्रैल 2024 की रात तीन युवकों ने हत्या कर दी थी। इन युवकों ने खुद को मीडियाकर्मी दिखाया था और इसी का फायदा उठाकर प्रयागराज में अस्पताल ले जाए गए अतीक अहमद और अशरफ को पास से गोली मार दी थी। तीनों युवक अभी जेल में हैं।