Sunidhi Chauhan Birthday: बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान का जन्मदिन आज, 4 साल की उम्र सिंगिंग की शुरुआत
Sunidhi Chauhan Birthday: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वालीं सुनिधि चौहान ने बचपन में ही सिंगिंग शुरू कर दी थी। वहीं उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है। हिंदी फिल्मों में सदाबहार गाने देने के बाद सिंगर अपने कॉन्सर्ट में भी फैंस को खूब एंटरटेन करती नजर आती हैं। सुनिधि को भारत की टेलर स्विफ्ट भी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर उनके हर कॉन्सर्ट का वीडियो काफी वायरल होता है। वहीं सिंगर 14 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
सिंगिंग करियर के साथ-साथ सुनिधि की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प से भरी रही है। सिंगर जब 4 साल की थीं तभी से उन्हें गाने का काफी क्रेज था। छोटी उम्र में ही उन्होंने तय कर लिया था कि बड़े होकर उन्हें दुनिया की जानी-मानी सिंगर बनना है। बचपन में वो सीडी और कैसेट्स से गाने का रियाज करती थीं। वहीं अपने सिंगिंग क्रेज को जारी रखते हुए उन्होंने महज 13 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू किर दिया था। पहला गाना उन्होंने सुनील शेट्टी की ‘शास्त्र’ मूवी में गाया था, ये मूवी साल 1996 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही सुनिधि की आवाज के काफी चर्चे होने लगे थे।
वहीं जितना शानदार सुनिधि का करियर रहा है उतना ही उतार-चढ़ाव से भरी उनकी रियल लाइफ रही है। जल्दी करियर बनाने के साथ-साथ सिंगर ने शादी भी जल्द ही कर ली थी। उनकी दो शादियां हुई हैं। पहली शादी उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर धर्म की दीवार लांघते हुए की थी। उन्होंने कोरियोग्राफर अहमद खान के एक्टर भाई बॉबी खान से शादी की थी। बॉबी सुनिधि से 14 साल बड़े थे, लेकिन उन्होंने परवाह करते बिना एक्टर से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात ‘पहला नशा’ सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुई थी।
हालांकि बॉबी और सुनिधि की शादी एक साल भी नहीं चली और वो दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इससे सुनिधि काफी टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने अपने करियर पर फोकस करते हुए साबित किया कि वो किसी भी परेशानी को अपने करियर के बीच नहीं आने देंगी। शादी टूटने के 10 साल बाद सिंगर की लाइफ में म्यूजिशियन हितेश सोनिक की एंट्री हुई। हितेश शादी से पहले ही सुनिधि के काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साल 2012 में एक दूसरे से शादी कर ली और अब दोनों एक बेटी के मम्मी-पापा हैं।