मनोरंजन

Coolie फिल्म देखने पहुंची Actress Shruti Haasan को गार्ड ने रोका, वायरल वीडियो में बोलीं- ‘मैं फिल्म ही हीरोइन हूं’

Coolie Actress Shruti Haasan Viral Video: रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ में कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासल ने भी एक अहम किरदार निभाया है। जब यह एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘कुली’ देखने थिएटर में पहुंचीं तो उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोका दिया। श्रुति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

https://www.instagram.com/reel/DNYMHu3zJPd/?igsh=OG45Y3Rvb2IyYW9t

14 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में श्रुति हासन भी हैं। वह चेन्नई के एक थिएटर में अपनी फिल्म के फर्स्ट शो को दोस्तों संग देखने पहुंची थी। लेकिन उन्हें थिएटर के सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया। सिक्योरिटी गार्ड के रोके जाने पर श्रुति और उनके दोस्तों का क्या रिएक्शन रहा? देखें वायरल वीडियो। 

श्रुति को बताना पड़ा कि वह फिल्म ‘कुली’ का हिस्सा हैं 
वायरल वीडियो में श्रुति हासन चेन्नई के वेट्री थिएटर में अपनी फिल्म ‘कुली’ देखने पहुंचीं। जैसे ही उनकी कार थिएटर की तरफ बढ़ने लगी तो एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया। इस पर श्रुति और उनकी दोस्त हंसने लगीं। श्रुति वीडियो में कहती हैं, ‘मैं फिल्म में हूं। प्लीज मुझे आने दो, अन्ना। मैं हीरोइन हूं सर।’  

फिल्म में नामी कलाकारों संग किया अभिनय 
‘कुली’ फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान जैसे कलाकार भी हैं। इन कलाकारों से सजी फिल्म में अभिनय करने का मौका श्रुति हासन को मिला है। फरहान खान के व्लॉग में श्रुति हासन ने बताया था कि रजनीकांत सर के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। रजनीकांत और श्रुति हासन स्टारर ‘कुली’ के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अब तक 87.33 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। 

आगे इस फिल्म में नजर आएंगी श्रुति हासन 
‘कुली’ के बाद श्रुति हासन एक और फिल्म में नजर आएंगी। वह ‘सालार 2’ में प्रभास के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।  एक इंटरनेशनल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘द आई’ में नजर आएंगी। फिल्माें में एक्टिंग के अलावा श्रुति हासन सिंगिंग भी करती हैं। वह कई बार स्टेज पर सिंगिंग परफॉर्मेंस भी दे चुकी हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker