प्रदेश

24 अगस्त को रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुचेंगे बॉलीवुड के मशहूर गायक रूप कुमार राठौड़, होगा संगीतमय कार्यक्रम

रायपुर : राजधानी रायपुर में संगीत का सबसे बड़ा सांध्य समारोह ‘साउंड ऑफ सोल’ अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार ये कार्यक्रम खासतौर पर देश के सैनिकों और सुरक्षा बलों को समर्पित है। 24 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक रूप कुमार राठौड़ अपनी प्रस्तुति देंगे।

https://in.bookmyshow.com/events/sandese-aate-hain-roop-kumar-rathod-live/ET00451650?fbclid=PAZXh0bgNhZW0CMTEAAaefiaYL6_84qqeXY10zJiqKA5Vy58O__SSOZ3pp5r0HGEyY6fDHVVeJdWHI5g_aem_KGXAPeRiM6cSacmO4uMczw

वहीं कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में रूप कुमार राठौड़ के साथ उनकी धर्मपत्नी और मशहूर गजल गायिका सुनाली राठौड़ भी जुडेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करना और वीर जवानों के बलिदान को नमन करना।

राठौड़ के कुछ सुपरहिट गीत

राठौड़ ने अपने 30 साल के करियर में सैकड़ों गाने गाए हैं। लेकिन कुछ गाने जो लगभग हर के जुबां का हिस्सा बने उनमें ये प्रमुख हैं:

संदेसे आते हैं – बॉर्डर
तो चलूं – बॉर्डर
जिंदगी मौत न बन जाए – सरफरोश
कंधों से मिलते हैं कंधे – लक्ष्य
तेरे लिए हम हैं जिए – वीर जारा
मौला मेरे मौला – अनवर
तुझ में रब दिखता है – रब ने बना दी जोड़ी
जिंदगी ने पहनी है मुस्कान – अग्निपथ
मैं तेरा आशिक हूं – गुमराह
बरसात के मौसम में – नाजायज

आयोजक अली खां रूमानी ने बताया ये एक चैरिटी प्रोग्राम है। प्रोग्राम के टिकट बुक माय शो एप से ले सकते हैं। वहीं CSR के माध्यम से इच्छुक कंपनियां और श्रोता इस आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker