देश/विदेश
पटना के सरकारी स्कूल में पढ़ रही छात्रा की मिली जली हुई लाश, छात्रा के परिजनों ने स्कूल परिसर में की तोड़फोड़, पुलिस की भी कर दी पिटाई
बिहार: पटना के गर्दनीबाग़ में सरकारी स्कूल में पढ़ रही एक छात्रा स्कूल के बाथरूम में संदिग्ध परिस्तिथियों में जली हुई मिली। मोके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की, और मोके पर पहुंची पुलिस की भी पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DN25IaQ4izD/?igsh=cmEyd3hnZjZsaGE4