उप्र/बिहार
मेरठ के इंटर कॉलेज में 7वीं की छात्रा से टीचर बोला -‘मेरे संग OYO नहीं गई तो करूंगा फेल’
मेरठ : इंटर कॉलेज की छात्राओं से अश्लील हरकत का आरोप,टीचर पर 7वीं की छात्रा को धमकी देने का आरोप,टीचर बोला -‘मेरे संग OYO नहीं गई तो करूंगा फेल’,महिला पुलिसकर्मी ने की पीड़ित छात्रा की पिटाई,पूछताछ के नाम पर पीड़ित छात्रा को ही पीट दिया.SSP से शिकायत के बाद गंभीर धाराओं में शिक्षक पर केस प्रबंधन ने मामला निपटाने के लिए सस्पेंड किया शिक्षक केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने शिक्षक को अरेस्ट किया परीक्षितगढ़ के एक इंटर कॉलेज में छात्राओं का शोषण.