Rani Chatterjee Viral Video: सेट पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बनाया लिट्टी चोखा
Rani Chatterjee Latest video: फैंस को भी रानी का लिट्टी बनाने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- अरे रे..आपके तो हाथ जल गए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुन्दर है तुम्हारे यहां के लिट्टी-चोखा। एक अन्य ने लिखा- अब पापी पेट के लिए क्या-क्या करना पड़ता है।
https://www.instagram.com/reel/DOS1zIzCKky/?igsh=MWJwcTdya3E2M290Mw==

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की क्वीन हैं। एक्ट्रेस को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन इसलिए कहा जाता है क्योंकि एक्ट्रेस का बोल-बाला सोशल मीडिया से लेकर फिल्मों तक पर देखने को मिलता है। एक्ट्रेस साल 2003 से ही भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हैं और लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म चुगलखोर बहुरिया का शानदार और कॉमेडी से भरा ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है लेकिन इसी बीच चुगलखोर बहुरिया के सेट से ही एक्ट्रेस ने बीटीएस वीडियो शेयर की है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
रानी चटर्जी ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है। वीडियो में एक्ट्रेस चुगलखोर बहुरिया के सेट पर दिख रही हैं और बाकी लोगों के साथ मिलकर लिट्टी बना रही हैं। रानी हाथों से आंच पर लिट्टी सेंक रही हैं और तेज आंच की वजह से उनका हाथ जल जाता है। एक्ट्रेस पास बैठे शख्स से पूछती हैं कि लिट्टी ठीक बन रही हैं ना..,शख्स कहता है- हां..हां देखों अच्छे से पक गया है। रानी वीडियो में बनाती हैं कि यहां हम लोग लिट्टी बना रहे हैं और हमारे पीछे स चोखा बन रहा है। वीडियो पर रानी ने कैप्शन में लिखा- जब चुगल खोर बहुरिया के सेट पे सबने बनाया लिट्टी चोखा चुगल खोर बहुरिया का ट्रेलर देखा आप सभी ने? नहीं देखा है तो जल्दी से भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर जाके देखिए।
फैंस को भी रानी का लिट्टी बनाने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- अरे रे..आपके तो हाथ जल गए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुन्दर है तुम्हारे यहां के लिट्टी-चोखा। एक अन्य ने लिखा- अब पापी पेट के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। काम की बात करें तो यूट्यूब पर रानी की प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया रिलीज हो चुकी है।