भोजपुरी सिनेमा

Pawan Singh Dance Video: रियलिटी शो Rise and Fall में पवन सिंह एक्ट्रेस आकृति नेगी का डांस वायरल

Rise and Fall Viral Video: इन दिनों एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भोजपुरी स्टार पवन सिंह जमकर धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच एक्टर का एक डांस वीडियो सामने आया हैं, जिसमें उन्होंने आकृति नेगी संग जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है.

https://www.instagram.com/reel/DOi7_fGk7oc/?igsh=Y3cwY2phYnBscTRl

Rise and Fall Pawan Singh Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में अपनी मौजूदगी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर, इमोशंस और टास्क के साथ-साथ पवन सिंह (Pawan Singh Dance Video) का देसी अंदाज भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो (Rise and Fall Promo) जारी हुआ है, जिसने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है.

पवन सिंह का धमाकेदार डांस वायरल
सामने आए प्रोमो में पवन सिंह (Pawan Singh) अपने ही सुपरहिट भोजपुरी गाने ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही गाना बजना शुरू होता है, पवन सिंह मंच पर आकर अपनी खास एनर्जी और देसी स्टाइल में थिरकने लगते हैं. उनके साथ टीवी एक्ट्रेस आकृति नेगी (Akriti Negi) भी कदम से कदम मिलाकर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वायरल प्रोमो को देखकर फैंस भी ‘वाह’ कहने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

अशनीर ग्रोवर का गुस्सैल अंदाज
वहीं, इस प्रोमो में शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर का गुस्सा भी देखने को मिला है. वह कंटेस्टेंट अरबाज पटेल पर जमकर भड़कते नजर आए. अशनीर ने अरबाज को चेतावनी देते हुए कहा, ‘कुछ लोग सिर्फ खंभे की तरह खड़े रहते हैं. ना काम के, ना काज के.’ इसपर अरबाज ने पलटवार करते हुए कहा, ‘जो उखाड़ना है, उखाड़ लो.’ जिसने अशनीर का गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने साफ कहा कि, अगर कोई बेवजह लड़ाई करेगा तो वह खुद बीच हफ्ते आकर उसे बाहर का रास्ता दिखा देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker