Kajal Raghwani New Movie: 20 सितंबर को आ रहा भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की नई फिल्म का ट्रेलर
Kajal Raghwani’s film Badki didi-2: फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में काजल के अलावा सपना चौहान,ऋतु चौहान, प्रशांत सिंह, माया यादव, रिंकू भाटी समेत कई स्टार्स हैं।फिल्म को डायरेक्ट मंजुल ठाकुर कर रहे हैं.
https://youtu.be/ZOhZYW-kewQ?si=910OnIub0l6ac2me
भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी की स्माइल और खूबसूरती के चर्चे हर बार होते हैं। एक्ट्रेस अपनी क्यूटनेस से अपनी फिल्मों में भी जान डाल देती हैं। एक्ट्रेस की हालिया फिल्म गुजराती बहू बहुत पसंद की गई थी और फिल्म पर अब तक 28 मिलियन व्यूज आ चुके हैं लेकिन अब काजल ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है और फिल्म का पहला लुक भी रिवील कर दिया है। इतना ही नहीं फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी फिल्म आ रही है।
काजल राघवानी ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और अपनी नई फिल्म की जानकारी फैंस को दी है। काजल ने अपकमिंग फिल्म बड़की दीदी-2 का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो अपनी बहन के सिर पर हाथ रखकर कसम खा रही हैं। पोस्टर में काजल काफी इमोशनल लग रही हैं।एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- भोजपुरी फिल्म “ बड़की दीदी 2” का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है , 20 सितम्बर ,शनिवार,सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर I फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए आपको तीन दिन का इंतजार करना होगा।
फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में काजल के अलावा सपना चौहान,ऋतु चौहान, प्रशांत सिंह, माया यादव, रिंकू भाटी समेत कई स्टार्स हैं।फिल्म को डायरेक्ट मंजुल ठाकुर कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट यानी बड़की दीदी में अंजना सिंह थी। फिल्म में अंजना अपनी दोनों बहनों के लिए बलिदान देती हैं और उनकी रक्षा करती हैं। काजल की इस फिल्म में भी बड़ी बहन का बलिदान दिखाया गया है, बाकि ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म की कहानी के बारे पता चलेगा।