भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की देवी गीत संतोषी मां की महिमा, मंत्रमुग्ध हुए फैंस
Rani Chatterjee New Santoshi Maa song: एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- जय संतोषी मां हर किसी पर अपनी कृपा ऐसे ही बनाए रखना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह रानी जी..कितना सुंदर और पारिवारिक गाना लेकर आई हैं आप..दिल खुश कर दिया।

https://youtu.be/4xpSI2OZmMY?si=tk4Sm_Utln2-pvMA
भोजपुरी की खुशमिजाज और शानदार अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक पर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें सास बहू चली स्वर्ग लोक को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है, फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है। फिल्म का मजा फैंस फ्री में ले सकते हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस का नया देवी गीत रिलीज हुआ है जिसमें वो मां संतोषी माता की महिमा का बखान कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
नवरात्रि के पावन नौ दिन 22 सितंबर से शुरू होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही देवी गीतों की झड़ी लग गई है। खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बाद अब रानी का पहला देवी गीत रिलीज किया गया है। गाने में रानी मां संतोषी की तस्वीर लेकर उसे अपने दिल से लगाए घूम रही हैं और कह रही हैं कि मां हर कोने कोने में बसी हैं और हर किसी में मन में भक्ति का भाव जगा रही हैं। गाना बहुत प्यारा है और वीडियो में घर की अच्छी परिस्थिति भी दिखाई गई हैं। फैंस भी गाने को देखकर संतोषी मां के जयकारे लगा रखे हैं। गाने में स्मृति सिन्हा मां संतोषी के अवतार में दिख रही हैं…।
एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- जय संतोषी मां हर किसी पर अपनी कृपा ऐसे ही बनाए रखना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह रानी जी..कितना सुंदर और पारिवारिक गाना लेकर आई हैं आप..दिल खुश कर दिया।एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी सिनेमा चाहे तो ऐसे गाने और बनाकर तरक्की की ऊंचाइयों को छू सकता है। काम की बात करें तो रानी की फिल्म चुगलखोर बहुरिया टीवी पर रिलीज हो चुकी हैं और फिल्म को जल्द ही यूट्यूब पर भी रिलीज किया जाएगा।