Raj Kundra Fraud Case में नया खुलासा, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की कंपनी के खाते में ट्रांसफर हुए 15 करोड़
मुंबई. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े कथित 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में नया खुलासा किया है. एजेंसी दावा किया कि राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपए में से 15 करोड़ रुपये शिल्पा शेट्टी की कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं. अब इस मामले में शिल्पा को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. अधिकारियों ने कहा कि वह शिल्पा से इतनी बड़े अमाउंट के ट्रांसफर का मकसद जानना चाहते हैं.

EOW सूत्रों के मुकाबिक, अधिकारियों का कहना है कि शिल्पा से पूछताछा में यह पता लगाना कि क्या यह किसी विज्ञापन या वैध व्यापार खर्च से जुड़ा था, क्योंकि सामान्य प्रमोशन एक्टिविटी पर इतने सारे रुपए खर्च करना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है. जांच में यह भी देखा जाएगा कि शिल्पा की कंपनी ने इतने बड़े अमाउंट का इनवॉइस किस आधार पर जारी की.