Bigg Boss: 19 साल में 3 बार बदली रियलिटी शो बिग बॉस हाउस की जगह
मुंबई. रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन चल रहा है. इस बार बिग बॉस हाउस को थीम के अनुसार बहुत ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है. घर में काफी स्पेस है. घर में बड़ा किचन एरिया, लिविंग एरिया, गार्डन, बेडरूम और असेंबली रूम है. असेंबली रूम छोड़कर हर सीजन में बाकी सब एरिया होते हैं. इतन बड़ा बिग बॉस हाउस कहां बना है? या यूं कह लीजिए की बिग बॉस हाउस का सेटअप कहां लगा है? इसकी लोकेशन हर सीजन में बदलती है? हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

‘बिग बॉस 19’ का घर मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में हैं. बिग बॉस के 13वें सीजन में पहली बार इस फिल्म सिटी में बिग बॉस हाउस का सेट लगा था. तबसे लेकर अबतक के जितने सीजन हुए हैं, सब गोरेगांव फिल्म सिटी में सेट हुए है. बस थीम के हिसाब से इसका इंटरियर डिजाइन बदले गए.
फिल्म सिटी में बिग बॉस हाउस का सेट लगने से पहले इसकी लोकेशन कई बार बदली है. ये लोकेशन महाराष्ट्र की अलग-अलग रहीं. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 1 से सीजन 4 और फिर सीजन 6 से 12 तक, बिग बॉस हाउस का सेट लोनावाला बनाया गया था. यह हिल स्टेशन है, जहां मुंबई और पुणे समेत आस-पास के लोग मिनी ट्रिप के लिए जाते हैं.
बिग बॉस 5 के लिए करजत में बना सेट
इन सबके बीच, बिग बॉस के 5वें सीजन के लिए बिग बॉस हाउस का सेट करजत में बने एनडी स्टुडियो में सेट किया गया था. वहीं, बात करें बिग बॉस कन्नड़ वर्जन की, तो इसके पहले दो सीजन के लिए लोनावाला में सेटअप लगाया. इसके बाद यह बेंगलुरु के इनोवेटिव फिल्म सिटी में शिफ्ट हो गया.
बिग बॉस तेलुगू का हैदराबाद में बना हाउस
बिग बॉस तेलुगु के पहले सीजन के लिए भी लोनावला में सेट बनाया गया. बाद के सभी सीजन के लिए हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बिग बॉस हाउस का सेटअप बनाया गया. खास बात है कि बिग बॉस तेलुगू को नागार्जुन होस्ट करते हैं. अन्नपुर्णा स्टुडियो भी उनका ही है.
बिग बॉस तमिल-मलयालम का चेन्नई में सेटअप
बिग बॉस तमिल और मलयालम के लिए भी बिग बॉस हाउस का सेटअप चेन्नई के ईवीपी फिल्मसिटी में सेट किया गया है.