प्रदेश
रायपुर के जी. ई. रोड़ आमापारा पर 111 किलो चंदन से बनी देवी दुर्गा की मूर्ति का वीडियो वायरल
रायपुर: रायपुर के जी. ई. रोड़ आमापारा पास न्यू आजाद दुर्गाेत्सव समिति द्वारा 111 किलो चंदन से बनी देवी दुर्गा की मूर्ति इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DPGtZPckShN/?igsh=cGE1dmJ6eTZsdjZy
न्यू आजाद दुर्गाेत्सव समिति के अध्यक्ष रायपुर नगर निगम एमआईसी सदस्य व पार्षद दीपक जायसवाल ने बताया हर साल हमारी समिति द्वारा दुर्गा माता की प्रतिमा एवं पंडाल के सजावट को लेकर नवाचार किया जाता है, पिछले साल 100 किलो सिंदूर से निर्मित देवी दुर्गा की प्रतिमा बैठाई गई थी।
