छग/मप्र
Dongargarh road accident: डोंगरगढ़ में दर्दनाक एक्सीडेंट, बाइक सवार दो युवकों की गई जान
Dongargarh road accident: राजनांदगांव। डोंगरगढ़ क्षेत्र के मूंदगांव में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक चार पहिया वाहन (डीआई) और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीआई वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वहीं, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डीआई चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ थाना पुलिस और सहायता दल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना में शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, पुलिस डीआई चालक की तलाश कर रही है।