देश/विदेश

Actor Thalapathy Vijay: साउथ एक्टर और राजनेता विजय रैली में हुए हादसे में मृतकों के परिवार को 20 लाख रुपये देने का किया ऐलान

Vijay Rally Stampede Update: एक्टर से राजनेता बने विजय की रैली में हुए हादसे में 39 लोगों की जान चली गई. उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है.

साउथ एक्टर और राजनेता विजय (Vijay) की शनिवार को तमिलनाडु के करूर में रैली थी. विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्री कझगम की इस रैली के दौरान भगदड़ मच गई और 39 लोगों की जान चल गई. वहीं, इस हादसे में करीब 100 से लोग घायल हो गए. इस हादसे से देश भर में लोगों को आहत कर दिया. विजय ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस हादसे पर दुख जताया था. वहीं, अब एक्टर ने मृतकों के परिवारों की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है. विजय ने लेटेस्ट ट्वीट में बताया है कि उनकी तरफ से 20 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही घायलों के फैमिली को भी सहायता राशि दी जाएगी.

என் நெஞ்சில் குடியிருக்கும் அனைவருக்கும் வணக்கம்.

கற்பனைக்கும் எட்டாத வகையில், கரூரில் நேற்று நிகழ்ந்ததை நினைத்து, இதயமும் மனதும் மிகமிகக் கனத்துப் போயிருக்கும் சூழல். நம் உறவுகளை இழந்து தவிக்கும் பெருந்துயர்மிகு மனநிலையில், என் மனம் படுகிற வேதனையை எப்படிச் சொல்வதென்றே…

— TVK Vijay (@TVKVijayHQ)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker