Bollywood एक्ट्रेस अदा शर्मा- सिंगर अनुराधा पौडवाल पहुंचीं रायपुर, गरबा महोत्सव में लेंगी हिस्सा
Adah Sharma and Anuradha Paudwal: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा गारबा महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचीं. उनको देखने के लिए उनके फैंस उत्सुक नजर आ रहे थे.
नवरात्रि की धूम पूरे देश भर में दिख रही है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने फैंस के बीच जाकर गरबा कर रहे हैं. बीते दिन भोपाल में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने अपने फैंस के साथ गरबा किया. दूसरी तरफ आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं, जहां वह गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर (Raipur) आई हैं. एक्ट्रेस नवरात्रि के मौके पर अपने फैंस के साथ गरबा करेंगी. एक्ट्रेस का एयरपोर्ट पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया और उनकी झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई.
रायपुर पहुंचीं अदा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा गारबा महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचीं. उनको देखने के लिए उनके फैंस उत्सुक नजर आ रहे थे. वह गारबा नाइट्स में एक विशेष मेहमान के रूप में हिस्सा लेंगी. जहां वह पारंपरिक पोशाक पहने हुए नजर आएंगी और अपना स्टेज परफॉर्मेंस भी देंगी. कार्यक्रम के दौरान युवाओं के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित होने जा रही है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि एक्ट्रेस छत्तीसगढ़ आई हो. पहले भी वह फिल्म बस्तर की शूटिंग के लिए बस्तर पहुंची थीं. उन्होंने काफी लंबे समय तक यहां समय बताया था.
अनुराधा पौडवाल भी रायपुर पहुंचीं
बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल भी गरबा नाइट्स में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंची हैं. दोनों कलाकारों की मौजूदगी से रायपुर गरबा महोत्सव में रौनक बढ़ गई है. जहां शहर की अलग-अलग जगहों पर गरबा नाइट्स आयोजित हो रहे हैं. जिसमें आज काफी ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित होने वाले हैं. बता दें, इस इवेंट में आसपास के जिलों के लोग पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.