वेब स्टोरी

धनतेरस के दिन TV एक्ट्रेस Nia Sharma ने खरीदी इतने करोड़ की मर्सिडिज…

Naagin Nia Sharma bought Yellow Mercedes on Dhanteras: टीवी की नागिन निया शर्मा के लिए इस साल का धनतेरस काफी स्पेशल रहा है. इस बार निया शर्मा एक शानदार मर्सिडीज कार खरीद कर घर लाईं हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई कार की झलक फैंस को दिखाई है.

अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब निया शर्मा वॉर्डोब मालफंशन की वजह से छा गई थीं. एक वीडियो में निया शर्मा बार बार अपना ब्लाउज ठीक करती दिखीं थीं. इसी बीच टीवी की नागिन निया शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार निया शर्मा ने शॉपिंग करके फैंस को सदमा दे दिया है. बता दें कि धनतेरस के मौके पर निया शर्मा ने अपने लिए एक शानदार मर्सिडीज गाड़ी करीद डाली है. एक पोस्ट शेयर करके निया शर्मा ने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको निया शर्मा की ये तस्वीरें दिखाने वाले हैं.

निया शर्मा ने सोलह मीडिया पर दावा किया है कि इस धनतेरस वो कंगाल हो गई हैं. अब मर्सिडीज जैसी कार लेने के बाद तो लोगों के ऐसे हाल होा कोई बड़ी बात नहीं है.

कैमरे के आगे निया शर्मा ने जमकर पोज दिए. कार देखकर निया शर्मा की खुशी तो जैसे देखते ही बन रही है. निया शर्मा ने कार हाथ लगते ही सबसे पहले उसकी पूजा की.

सोशल मीडिया पर निया शर्मा की नई कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस निया शर्मा की कार देखकर चौंक गए हैं. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि निया शर्मा को ऐसी लग्जरी कारें पसंद हैं.

निया शर्मा के फैंस लगातार उनको नई कार के लिए बधाई दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि निया शर्मा ऐसे ही तरक्की करती रहें. हाल ही में निया शर्मा ने दुबई में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.

कार खरीदते ही निया शर्मा अपनी कार में पार्टी करने भी निकलीं हैं. निया शर्मा ने इस तस्वीर में वही आउटफिट पहना है कि जो बीते दिन दीवाली पार्टी में दिखा था.

निया शर्मा ने धनतेरस से ठीक एक दिन पहले Mercedes-AMG CLE 53 कार खरीदी है. इस कार की कीमत करीब 1.88 करोड़ रुपए बताई जा रही है. ये रकम जानकर निया शर्मा के फैंस को सदमा जरुर लग जाएगा.

निया शर्मा ने अपनी कार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, सारे पैसे खत्म हुए. अब शुरू होगी ईएमआई… ये बहुत शानदार एक्सपीरियंस था. मेरा बचपन का सपना अब जाकर पूरा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker