Kamal Hassan 71st Birthday: 5 नेशनल तो 27 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 71 साल के हुए साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हसन
Kamal Hassan Birthday: साउथ फिल्मों में ऐसे कई सुपरस्टार हैं, जिन्होंने ना सिर्फ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में अपनी कला से दर्शकों के दिल पर राज किया बल्कि हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं आज हम जिस सुपरस्टार के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग और किसी भी किरदार में खुद को ढाल लेने वाली कला से सालों-साल तक दोनों इंडस्ट्री पर अपना दबदबा बनाया है. क्या इस इंट्रो से आप एक्टर का नाम पहचान पाए?
साउथ इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार को हिंदी सिनेमा के फैंस पर्दे पर देखना पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्होंने साउथ और हिंदी फिल्म जगत में धाक जमाने के बाद राजनीति में भी खूब सम्मान हासिल किया. अगर आप सोच रहे हैं कि हम रजनीकांत या थलापति विजय की बात कर रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
आज हम उस एक्टर की बात कर रहे हैं, जिसमें एक पुरुष कलाकार होने के बाद भी कई फिल्मों में महिलाओं का गैटअप लिया और दर्शकों का दिल जीत लिया. इस एक्टर ने साल 1997 में रिलीज हुई एक फिल्म दो किरदार निभाए और दोनों में कमाल कर दिया. एक और पुरुष बन फीमेल फैंस को दीवाना बनाया तो, वहीं दूसरी और एक बूढ़ी महिला के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई.
अगर आप अब भी इस एक्टर का नाम नहीं पहचान पाए हैं, तो चलिए इस सस्पेंस को खत्म करते हुए बताते हैं इस सुपरस्टार का नाम. आज हम जिस कलाकार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘चाची 420’ के एक्टर कमल हसन हैं, जो कि कल यानी की 7 नवंबर को अपना 71वां जन्मदिन मनाने वाले हैं.
कमल हसन ने तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और हिंदी समेत कई भाषाओं में फिल्में की हैं और देश में एक बड़ी फैन फॉलोइंग कमाई है. उन्होंने अपने करियर में लगभग 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वहीं अब तक उन्हें 5 नेशनल और 20 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं. कमल हसन ने फिल्मी दुनिया में महज 5 साल की कम उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री के रूप में कदम रखा और फिर साल 1974 में फिल्म ‘कन्याकुमारी’ से बतौर लीड एक्टर की अपनी जर्नी को शुरू किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
सुपरस्टार ने साल 1981 में फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से हिंदी फिल्म सिनेमा में कदम रखा, जिसके बाद ‘सदमा’, ‘चाची 420’ और ‘हे राम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. वहीं फिल्म ‘चाची 420’ से एक्टर ने खूब नाम कमाया और उनकी एक्टिंग की तारीफ देश के हर घर में होने लगी. वहीं 71 की उम्र में भी कमल फिल्मों में काफी एक्टिव हैं और अभी भी अपनी सुपरस्टार की इमेज को बरकरार बनाए हुए हैं.





