OperationSindoor : ये नाम सिंदूर दिया क्यों, सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का, जो मारे गए, जिनकी पत्नियां रह गईं: जया बच्चन, सांसद, सपा
Operation Sindoor, Jaya Bacchan Statement :
मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर काफी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत कई लोगों ने सदन में इस मुद्दे पर बात की। मंगलवार को राज्यसभा में एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने भी आतंकियों के खिलाफ भारत की तरफ चलाए गए इस ऑपरेशन पर बात की। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम क्यों दिया गया?
https://www.instagram.com/p/DMuy0lLMpag/?hl=en
जया बच्चन ने सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति शोक जताया और फिर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कहा, “सर मुझे बोलते हुए अजीब सा लगता है, क्योंकि जो कुछ भी हुआ ये फिक्शन सा लगता है। आप ये किताबों में पढ़ सकते हैं, आप ये स्क्रीन पर देखते हैं कि इस तरह से लोग आए, इतने लोगों को मार दिया, कुछ हुआ नहीं। ये सच में झूठ की तरह है।”
जया ने आगे कहा, “मैं हृदयजीवी हूं, हृदय से बात करूंगी। सर एक तो मैं आप लोगों को कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है, जो बड़े-बड़े नाम देते हैं। ये नाम ‘सिंदूर’ दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का, जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गईं।”
जया बच्चन पर भड़के लोग
सदन में जया बच्चन ने जो कहा उसकी जमकर आलोचना हो रही है। एक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जया बच्चन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का मजाक उड़ाते और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति इतनी उपेक्षा दिखाते देखना बेहद निराशाजनक है। इतने प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति से और ज़्यादा सम्मान और सहानुभूति की उम्मीद की जा सकती है।” कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है?”