देश/विदेश
कवि कुमार विश्वास पहुंचे उज्जैन, महाकाल के भस्म आरती में हुए शामिल
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में कवि कुमार विश्वास ने बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होकर पूजा किया।
बता दें, दर्शन के बाद कवि कुमार विश्वास ने कहा, “.यहां एक अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है. इस समय जब विश्व में हिंसा और द्वेष बढ़ रहा है और विश्व भारत की शक्ति को परीक्षित करने का षड्यंत्र कर रहा है. ऐसे में बाबा महाकाल न केवल देश बल्कि विश्व को भी शांति दें. इसी प्रार्थना के साथ आज मैं यहां उपस्थित था…”. दिल्ली के मंत्री आशीष सूद और कवि कुमार विश्वास सोमवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर में ‘भस्म आरती’ में शामिल हुए थे.