वेब स्टोरी

Janki Bodiwala Won National Award: जानकी को गुजराती फिल्म ‘वश’ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के मिला नेशनल अवॉर्ड

National Film Award: जहां शाहरुख और रानी (Shah Rukh-Rani) के नेशनल अवॉर्ड जीतने की चर्चा हर तरफ हैं, वहीं एक ऐसी भी एक्ट्रेस है जिसका नाम कहीं दबकर रह गया और ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ऑनस्क्रीन बेटी जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala) हैं.

Janki Bodiwala Won National Award: फिल्मों को सम्मानित करने के लिए 23 सितंबर 2025 को दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी (National Film Award) का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के कई दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया गया. इसमें साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) से लेकर जहां बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) तक के नाम शामिल हैं. जहां शाहरुख और रानी (Shah Rukh-Rani) के नेशनल अवॉर्ड जीतने की चर्चा हर तरफ हैं, वहीं एक ऐसी भी एक्ट्रेस है जिसका नाम कहीं दबकर रह गया और ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ऑनस्क्रीन बेटी जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala) हैं.

किस कैटेगरी के लिए जानकी ने जीता अवॉर्ड
आपको बता दें कि, जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala) ने अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता है, लेकिन उनके नेशनल अवॉर्ड की चर्चा कहीं नहीं हो रही है. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जानकी को भी इसी साल यानी 71 नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जानकी को गुजराती फिल्म ‘वश’ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. यह वही फिल्म है, जिसे बाद में हिंदी रीमेक कर अजय देवगन और आर. माधवन की सुपरहिट फिल्म ‘शैतान’ बनाई गई थी.

शैतान’ के दर्शकों को शायद ही यह मालूम हो कि फिल्म में सम्मोहित होने वाली लड़की का किरदार भी जानकी ने ही निभाया था. ‘वश’ में उनके काम को इतना पसंद किया गया था कि मेकर्स को लगा कि यह रोल जानकी से बेहतर कोई और नहीं कर सकता. उनके इस फैसले ने फिल्म को और भी जानदार बना दिया. अब तक इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं. ‘वश’ का दूसरा पार्ट ‘वश लेवल 2’ भी इसी साल रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है.

71 नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में जानकी बोदीवाला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड लेते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘विनम्र और आभारी हूं. ‘वश’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जैसा कि कहते हैं, पहला हमेशा खास होता है, यह भी वैसा ही है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker