छग/मप्र
आज रायपुर आयेंगे बॉलीवुड के मशहूर गायक रूप कुमार राठौड़, साउंड ऑफ सोल्स द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज 1 अक्टूबर को साउंड ऑफ सोल सीज़न 3 द्वारा बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा (इंडोर स्टेडियम) में आयोजित कार्यक्रम में मशहूर पार्श्व गायक रूप कुमार राठौड़ शामिल होंगे।

बता दें इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रूप कुमार राठौड़ अपने गानों की प्रस्तुति देंगे. सरफरोश, लक्ष्य और इंडियन फ़िल्म के मशहूर देशभक्ति गानों से पूरी दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त की है. रूप कुमार राठौड़ के साथ उनकी धर्मपत्नी मशहूर ग़ज़ल गायिका सुनाली राठौड़ भी शामिल होंगी।

साउंड ऑफ सोल सीज़न 3 कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करने की है.देशहित में अपना तन मन न्योछावर करने वाले बहादुर जवानों के संघर्ष व बलिदान को याद करने की है.