प्रदेश

रायपुर में इन जगहों पर विजयादशमी उत्सव, कैसे पहुंच सकते हैं जानिए…

रायपुर। देशभर में आज विजयादशमी धूमधाम से मनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में WRS कॉलोनी में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। इस ऐतिसाहिसक आयोजन के लिए सुरक्षा जवान तैनता किए गए हैं। डब्ल्यूआरएस में रावण दहन के बाद 30 मिनट तक आतिशबाजी होगी, जिसके लिए बंगाल से विशेष टीम बुलाए गए हैं। डब्ल्यूआरएस के बाद शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर भव्य दशहरा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने यातायात और पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की है, ताकि हजारों की संख्या में पहुंचने वाले दर्शकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। दशहरा उत्सव का आनंद सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से उठाया जा सके।

प्रमुख रावण दहन स्थल और व्यवस्थाएं

WRS कॉलोनी मैदान
दर्शकों के लिए फाफाडीह से खमतराई ओवरब्रिज के नीचे से प्रवेश की व्यवस्था है। वाहन पार्किंग के लिए केंद्रीय विद्यालय के पास का मैदान और कॉलोनी की गलियां निर्धारित की गई हैं। खमतराई और उरकुरा से आने वाले लोग रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहन पार्क कर पैदल मैदान तक पहुंचेंगे।

रावणभाठा मैदान
भाठागांव- रिंग रोड नंबर-1 के बस स्टैंड प्रवेश मार्ग के किनारे और नेहरू नगर के पास बस टर्मिनल के सामने खाली मैदान में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। दर्शक इन स्थानों से पैदल रावणभाठा मैदान पहुंच सकेंगे।

बी.टी.आई. ग्राउंड
शंकर नगर- कचना-खम्हारडीह मार्ग को पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां दर्शक सड़क किनारे वाहन पार्क कर सकेंगे। शंकर नगर मुख्य मार्ग पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान
जी.ई. रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग या अग्रसेन चौक से समता कॉलोनी होकर दर्शक मैदान तक पहुंच सकते हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए कॉलोनी की संपर्क गलियों का उपयोग होगा.

सप्रे शाला मैदान
इस स्थल पर वाहनों के लिए बूढ़ातालाब पार्किंग स्थल और गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है। दर्शक इन स्थानों से पैदल सप्रे शाला मैदान तक जाएंगे।

सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के इंतजाम
प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचेंगे। इसे देखते हुए प्रत्येक स्थल पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग और डायवर्जन योजनाओं के माध्यम से भीड़ और यातायात को नियंत्रित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker