बिलासपुर हाईकोर्ट एडवोकेट की अरपा नदी में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब अरपा नदी में एक हाईकोर्ट एडवोकेट राहुल अग्रवाल का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान भाटापारा निवासी और मंगला में रहने वाले अधिवक्ता राहुल अग्रवाल के रूप में की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात कुछ युवक अरपा नदी के पुराने पुल के पास घूम रहे थे। तभी उन्हें पानी में किसी व्यक्ति का हाथ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने देर रात भारी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला।
बताया गया कि अधिवक्ता राहुल अग्रवाल मोपका में एक दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे के बाद उनकी कार अरपा पुल पर खड़ी मिली, जिसे पुलिस ने लावारिस हालत में थाने ले जाकर रख दिया था। बाद में उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अरपा नदी में मिला शव उसी स्थान के नीचे पाया गया, जहां पुल पर उनकी कार खड़ी थी। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जाएगा।





