देश/विदेश

Dharmemdra Health Update: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेन्द्र, एंबुलेंस से घर पहुंचे

Dharmendra Health Live Update: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब एक्टर का घर पर ही इलाज और रिकवरी जारी रहगी. परिवार ने भी इस बाबत ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है.

https://www.instagram.com/reel/DQ8ufn4kf12/?igsh=NG1mMjF6cmN0cG1r

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं. वो आईसीयू में हैं. 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उनके निधन की अफवाहें भी सामने आने लगी थीं. जिसके बाद उनकी वाइफ हेमा मालिनी झूठी खबरें फैलाने वालों पर भड़कती दिखीं. वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया.

89 साल के धर्मेंद्र 31 अक्टूबर को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे. इसके बाद हेमा मालिनी ने एयरपोर्ट पर पैप्स को एक्टर का हेल्थ अपडेट भी दिया था. उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र अब ठीक हैं. वहीं आज सुबह एक्टर की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों का अस्पताल आना जाना बढ़ गया है.

सनी देओल की टीम ने की अपील
सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया और कहा- ‘मिस्टर धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर साझा की जाएगी. प्लीज उनकी हेल्थ के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं. सभी से रिक्वेस्ट है कि उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार की निजता का सम्मान करें.’

धर्मेंद्र ने कराई थी आंखों की सर्जरी
इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र ने अपनी आंखों की सर्जरी भी कराई थी. एक आंख में धुंधलापन आने की वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी. तब धर्मेंद्र की मोतियाबिंद की भी सर्जरी की गई है. सर्जरी के बाद धर्मेंद्र मुंबई के एक अस्पताल से बाहर स्पॉट हुई थे. इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए दिग्गज एक्टर ने कहा था- ‘मुझमें बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं मैं.

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट
धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. अब वो फिल्म वॉर फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता का रोल अदा करेंगे. ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसके अलावा उनके पास ‘अपने 2’ भी पाइपलाइन में है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker