रायपुर AIIMS के 26 साल के डॉक्टर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- वर्क प्रेशर..
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक युवा डॉक्टर ने अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली है। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वर्क प्रेशर है, इंसोम्निया है, सॉरी मम्मी पापा। इसके बाद उसने अपने कमरे में लगे पर्दे का फंदा बनाया और सीलिंग के सहारे झूल गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर के कबीर नगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट से पुलिस ने शनिवार दोपहर 26 वर्षीय डॉक्टर ए रवि कुमार का शव बरामद किया। उसका शव मकान की छत के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। घटनास्थल से रवि द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें तीन शब्द अंग्रेजी में ‘वर्क प्रेशर’, ‘इंसोम्निया’ और ‘सॉरी’ लिखे हैं।
यह घटना तब सामने आई जब रवि का सहपाठी अपार्टमेंट में पहुंचा और उसने दरवाजा न खोले जाने पर अपने अन्य सहपाठियों को सूचित किया। जब साथी डॉक्टर ने खिड़की से भीतर देखा, तो वह रवि को सीलिंग फैन से लटके हुए पाया। इसके बाद आमानाका पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया।
रवि कुमार हैदराबाद का निवासी था और उसने एमबीबीएस पूरा करने के बाद 2023 में एम्स में दाखिला लिया था। वह वर्तमान में फॉरेंसिक विज्ञान में एमडी कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार, इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद रवि का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना से जुड़े सवालों का सामना करते हुए, एम्स-रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रवि कुमार पिछले महीने छुट्टी से लौटा था और उन्होंने पत्र नहीं देखा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।