‘अहिरान’ में खेसारी लाल यादव का डबल धमाका, आकांशा पूरी और चाहत सिंह संग रोमांटिक केमिस्ट्री देख उड़ गए होश
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक बार फिर से अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और चार्म से इंटरनेट पर छा गए हैं. उनका नया गाना ‘अहिरान’ (Arihaan) हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें वह एक नहीं बल्कि, दो-दो हसीनाओं के साथ रोमांस फर्माते नजर आ रहे हैं. उनका ये गाना रिलीज के साथ ही ट्रेंड होने लगा है. फैंस वीडियो में एक्टर का रोमांस देखकर पानी-पानी हुए जा रहे हैं.
https://youtu.be/TXvncqCnteo?si=OF-IErMdzvbbYo9G

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) का नया गाना ‘अहिरान’ (Arihaan Song) सुर म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह भी नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी अदाओं से गाने में जबरदस्त तड़का लगा दिया है. वहीं, शिल्पी राज की आवाज और खेसारी की दमदार परफॉर्मेंस ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. मल्टी कास्ट के इस धमाकेदार गाने में सभी कलाकारों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
यह गाना खेसारी की अपकमिंग फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ (Agnipariksha) का है, जिसमें खेसारी मुख्य भूमिका में हैं. इस गाने का टीजर 20 मई को रिलीज किया गया और तभी से फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था. वहीं टीजर रिलीज के एक दिन बाद यानी 21 मई को गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और इसने महज 24 घंटे में व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

24 घंटे में Arihaan ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इस फिल्म का निर्देश लाल बाबू पंडित ने किया है, जिसका भोजपुरी लवर्स को बेसब्री से इंतजार है. वहीं ‘अहिरान’ गाना यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस गाने को महज 24 घंटे में ही 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 220 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.